Point Of View : जीतने की इच्छाशक्ति से भी जरुरी है कार्य को शुरू करने की हिम्मत का होना

Inspiring Thoughts Courage to Begin is More Important Than Will to Win
Point Of View : निसंदेह जीवन के किसी जंग में चाहे वह प्रोफेशनल हो/ व्यक्तिगत हो या पारिवारिक हो, हर जगह जीतने की इच्छा शक्ति  जरुरी है क्या इसमें संदेह की कोई गुंजाईश है... नहीं .. लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि संघर्ष में जीतने  की इच्छा शक्ति से भी जरुरी है उस जंग को शुरु करने की हिम्मत करना... विश्वास करें अगर आपने युद्ध को शुरू करने का हिम्मत आपने दिखा दिया तो एक मनोवैज्ञानिक बढ़त तो आपने पहले ही हासिल कर लिया....

 हम परिस्थितियों के गुलाम होते हैं इससे इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन क्या यह सच है कि "मनुष्य खुद ही अपनी परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार होते हैं."  हम यहाँ पर बात करेंगे उन परिस्थितयों पर विजय प्राप्त करने के लिए हमारी इच्छा शक्ति और साहस का.

 जीवन एक संघर्ष है और इसमें हमें कई मोर्चों पर अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है और इसके लिए जरुरी है हम संघर्ष जीतने  के लिए पर्याप्त  इच्छा शक्ति जुटाना और साथ ही विजय के लिए  स्ट्रेटेजी बनाना .

आपकी प्रसन्ता में छिपा  है जीवन की सफलता का रहस्य.... 

 लेकिन याद रखें... आपका संकल्प और इच्छा शक्ति अपनी जगह सही हो सकता है लेकिन उससे भी जरुरी है आपके द्वारा उस कार्य को शुरू करने के हिम्मत का होना क्योंकि आप आधी विजय तो उस समय भी प्राप्त कर लेते हैं जब उसे शुभारम्भ करने का हौसला जुटा लेते हैं. ..

 आप संघर्ष के पथ पर मिलने वाले मुसीबतों के बारे में शुरू में सोचना शुरू करते हैं तो फिर अपने सफलता के सबसे बड़े दुश्मन आप खुद होते हैं...

बदल सकते हैं आपदा को अवसर में…जानें कैसे 

सफर के बीच में उत्पन्न होने वाली परिस्थितियौं तथा मुसीबतों के बारे में सोच कर आप अपने सफर की सफलता पर खुद संदेह करते हैं...

याद रखें आप सफर में सामान्य रूप से घटने वाले घटनाओं की तैयार तो घर पर कर सकते हैं, लेकिन सफर के दौरा पैदा होने वाले अप्रत्याशित रूप से सामने आने वाली घटनाओं से निबटने के लिए सहायक होंगी आपकी अनुभव, संकल्प शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता और उससे भी जरुरी सही और गलत के बीच  के फर्क करने वाले एनालिटिकल माइंड।

हम काम की अधिकता से नहीं, उसे बोझ समझने से थकते हैं.. बदलें इस माइंडसेट को

 किसी भी योजना के लिए प्लानिंग बनाना और उसे एक्सेक्यूट करना दोनों दो अलग-अलग चीजे हैं और जिसने इन दोनों के बीच सामंजस्य बैठा लिया वह ही सफलता प्राप्त करता है

आपने सुना तो होगा है-"A thought without action is abortion..." तो याद रखें,प्लान को एक्शन लेकर उसपर क्रियान्वयन करना जितना जरुरी है, इससे भी जरुरी है पूरी तैयारी  के साथ उस कार्य को शुरू कर देने की हिम्मत और हौसला का होना.

साहस को अपनाएँ... सफलता की कहानी खुद लिखें...

Point Of View : क्षमा मांगने से अच्छा है आप अनुशासन को अपनाएं, गलतियों को चेक करें


Point Of View: गलतियों के लिए क्षमा मांगना एक अच्छी आदत तो है इससे इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन अगर हम इन अक्सर होने वाली गलतियों पर नियंत्रण कर लें फिर तो जीवन हीं संवर जाएगी। हालांकि यह इतनी मुश्किल वाली कयावद भी नहीं है जिसे लाइफ में अपनाया नही जा सके। हां, इसके लिए यह जरूरी है कि हम अपने जीवन में अनुशासन को अपनाएं ताकि  इन गलतियों की गुंजाइश ही नहीं रहे।

याद रखे, जीवन में होने वाली गलतियों के लिए क्षमा मांग लेने से हमारा वर्तमान तो आसान होता है, लेकिन यह हमारे आने वाले कल अर्थात भविष्य को कठिन बनाती है। वहीं अगर आप जीवन में अनुशासन को अपनायेंगे तो भले हीं आज आपको कठिन लगे, लेकिन भविष्य अर्थात आपके कल को आसान और अनुकूल बनाएगा।


गौतम बुद्ध की यह कथन अनुशासन की आवश्यकता को साबित करने के लिए काफी है - "व्यक्ति खुद ही अपना सबसे बड़ा रक्षक हो सकता है; और दूसरा कौन उसकी रक्षा कर सकता है? अगर आपका स्वयं पर पूरा नियंत्रण है, तो आपको वह क्षमता हासिल होगी जिसे बहुत ही कम लोग हासिल कर पाते हैं।"

अनुशासन और अभ्यास से ही हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है।
कहने की जरुरत नहीं है कि अगर हम अपने जीवन को कठोर अनुशासन में जीने की आदत देंगे तो हमारा तमाम जीवन और भविष्य भी  हर प्रकार  की परेशानियों और बीमारियों से दूर रहता है. क्योंकि अनुशासित व्यक्ति समय से अपना काम पूरा करता है साथ ही वह वर्तमान पर विजय प्राप्त करता है जो कि हमारे बेहतर भविष्य की बुनियाद होती है. सच्चाई तो यह है कि अनुशासन एक ऐसी क्रिया है जो कि व्यक्ति के मन, दिमाग और आत्मा को कंट्रोल करने का काम करता है और ऐसे स्थिति में निश्चित ही हम खुद को एक व्यस्थित  जीवन जीने के लिए तैयार होते हैं ।

महात्मा गाँधी के इस कथन को हमेशा याद रखें कि- दबाव से अनुशासन कभी नहीं सीख सकते।

जाहिर है, अगर हम अपने जीवन में कठोर अनुशासन को अपनाएंगे तो आपके जीवन पद्वति में गलती की संभावना नहीं के बराबर होगी क्योंकि आपका जीवन अनुशासित और नैतिकता से परिपूर्ण होगी।

एडगर हूवर की यह कथन आज के सन्दर्भ में कितना प्रासंगिक है- "यदि हर घर में अनुशासन का पालन किया जाये तो युवाओं द्वारा किए जाने वाले अपराधों में 95 % तक कमी आ जाएँगी।”


Point Of View : भगवान राम के व्यक्तित्व में पाएं उदारता,त्याग, निष्ठा, पितृभक्ति, वत्सलता और भी बहुत कुछ

najariya jine ka Lord Rama Life filled with Sacrifice Love

Point Of View: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का चरित्र अपने आप में अतुलनीय है जहाँ माता-पिता,गुरु,पत्नी,बंधु,सेवक,शत्रु-सभी अन्य कई सम्बन्धो की विशालता समाहित है और अनुकरणीय हैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामउनके जीवन कथाएं उदाहरण स्वरूप के रूप में प्रस्तुत की जाती हैं। भगवान राम ने अपने जीवन और परिवार में सम्बन्धों के बीच विभिन्न आदर्शों को स्थापित करते हुए एक उदाहरण सेतु प्रस्थान किया है। इन भावनाओं को कुशलता से पालन करने के लिए, निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण तत्व हैं:

निष्ठा (Faithfulness): भगवान राम ने अपने पत्नी सीता में निष्ठा और वचनबद्धता दिखाई। वे उनके प्रति पूर्ण समर्पण और सम्मान रखते थे।

त्याग (Sacrifice): भगवान राम ने राज्य के लिए अपनी सुखद और आरामदायक जीवनस्था को त्याग करके वनवास ग्रहण किया। इससे वे अपने परिवार के प्रति कर्तव्यपरायणता का प्रतीक बने।

बंधुत्व (Brotherhood): भगवान राम ने अपने भाई लक्ष्मण के प्रति गहरी प्रेम और बंधुत्व दिखाया। वे उन्हें सहायता और समर्थन प्रदान करते थे।

शालीन स्नेहभाव (Gentle Affection): भगवान राम ने अपने परिवार और सभी लोगों के प्रति शालीन स्नेहभाव रखा। वे मित्रता, प्यार और सम्मान के साथ सभी के साथ व्यवहार करते थे।

उदारता (Generosity): भगवान राम ने अपनी उदारता का प्रदर्शन किया और अन्य लोगों की मदद करने में आनंद लिया। वे दान और सेवा के माध्यम से समाज के प्रति अपना समर्पण दिखाते थे।

वत्सलता (Parental Love): भगवान राम ने अपने पिता राजा दशरथ के प्रति वत्सलता और सम्मान दिखाया। वे उनकी आज्ञाओं का पालन करते थे और पितृभक्ति में प्रमुख थे।

ये उदाहरण भगवान राम के चरित्र में प्रमुख भावों की झलक दिखाते हैं और यह बताते हैं कि उन्होंने अपने सभी सम्बन्धों में उच्च आदर्शों को स्थापित करते हुए अपने सभी कर्तव्यों का पालन किया। इसके अलावा, उनका जीवन और उपदेश धार्मिक साहित्य में महत्वपूर्ण माने जाते हैं और लोगों के बीच सद्भाव, न्याय, और धार्मिक आदर्शों को प्रचारित करते हैं।


नजरिया जीने का: पढ़ें और भी...

रिश्ते खास हैं, इन्हे अंकुरित करें प्रेम से, जिंदा रखें संवाद से और दूर रखें गलतफहमियों से

इमोशनल हैं, तो कोई वादा नहीं करें और गुस्से में हों तो इरादा करने से परहेज करें

स्व-अनुशासन के महत्त्व को समझे और जीवन को बनाएं सार्थक 

रखें खुद पर भरोसा,आपकी जीत को कोई ताकत हार में नहीं बदल सकती

Point Of View : जानें कैसे रखे खुद को करें मोटीवेट खासकर आज के तनाव भरे जीवन में

Najariya jine ka how to motivate self in troubles motivation

Point Of View
: दोस्तों, आज कल के भाग दौड़ वाले जीवन में तनाव और परेशानियों का होना एक सामान्य सी बात है और इससे अलग हटकर जीवन की कल्पना बिल्कुल ही बेमानी है.जीवन में घर से लेकर बाहर तक अर्थात आपके व्यक्तिगत, पारिवारिक और प्रोफेशनल फ्रंट पर समस्याओं का होना स्वाभाविक प्रक्रिया है और आप जीवन में आगे बढ़ने के लिए इससे दो-चार होना पड़ेगा.  जाहिर है कि  हमारे व्यक्तिगत, पारिवारिक और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर हमें निराश और अकेला  महसूस करा सकते हैं, लेकिन यहां कुछ कदम हैं जिन्हें आप अपने आजीवनिक रुटीन में शामिल करके खुद को मोटीवेट कर सकते हैं:

बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।
-अटल बिहारी वाजपेयी

अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करें

अपने लंबे और छोटे मस्तिष्कियों के लक्ष्य सेट करें। अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में क्या प्राप्त करना चाहते हैं और अपने लक्ष्यों को वास्तविक, मापनीय और संभवानुभवी बनाएं।

छोटे उद्दीपनों का आनंद लें: 


छोटी-छोटी सफलताएं दिखाने वाले कार्यों को संगठित करें और उन्हें पूरा करने पर खुद को प्रोत्साहित करें। इससे आपकी मनोदशा और मोटिवेशन बढ़ेगा।

इम्तिहान होगा हर मोड़ पर,

हार कर मत बैठ जाना किसी मोड़ पर,

तकदीर बदल जाएगी अगले मोड़ पर,

तुम अपने मन की आवाज सुनो।

-नरेंद्र वर्मा

जाने भगवान शिव ने प्रमुख अवतारों के बारे में: Facts in Brief

सकारात्मक सोच बनाएं: 

अपने दिमाग में सकारात्मक विचारों को प्रोत्साहित करें और नकारात्मक सोच को छोड़ें। सकारात्मक मंत्र या वाक्यों का उपयोग करें, जैसे कि "मैं समर्थ हूँ" या "मैं यह कर सकता हूँ"।

स्वास्थ्य का ध्यान रखें:

 ध्यान दें कि आप अपने शरीर की देखभाल कर रहे हैं। नियमित रूप से व्यायाम करें, स्वस्थ खानपान का ध्यान रखें और पर्याप्त नींद लें। एक स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क खुद को मोटीवेट करने में मदद करेगा।

स्वतंत्रता और उत्साह का समर्थन करें: 

अपने स्वतंत्रता को बनाए रखें और जो कुछ आपको खुश और संतुष्ट बनाता है, उसे करने का प्रयास करें। आपके लिए प्रासंगिक गतिविधियों, रुचियों और उत्साहजनक कार्यों के समर्थन में दोस्तों और परिवार का सहयोग लें।

याद रखें, मोटिवेशन एक नियमित प्रक्रिया है और अवश्यंभावी रूप से बदलती रहती है। आपके जीवन में तनाव के दौर से गुजरने के दौरान धैर्य रखें और अपनी प्रतियोगिता को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए संघर्ष करें।

नजरिया जीने का: पढ़ें और भी...

रिश्ते खास हैं, इन्हे अंकुरित करें प्रेम से, जिंदा रखें संवाद से और दूर रखें गलतफहमियों से

इमोशनल हैं, तो कोई वादा नहीं करें और गुस्से में हों तो इरादा करने से परहेज करें

स्व-अनुशासन के महत्त्व को समझे और जीवन को बनाएं सार्थक 

रखें खुद पर भरोसा,आपकी जीत को कोई ताकत हार में नहीं बदल सकती

जाने क्या कहते हैं ये हस्तियां नागरिक विश्वास और समावेशी विकास के सन्दर्भ में

Point Of View : नेल्सन मंडेला-जीवन परिचय, संघर्ष महत्वपूर्ण कोट्स

Nelson Mandela life struggle facts in brief

नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela): 
नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है जिन्होंने अपने देश की जनता के लिए रंगभेद के खिलाफ अपने लड़ाई को अंतिम समय तक जारी रखा. रंगभेद के खिलाफ अपने जीवन के बहुमूल्य 27 साल कैद में बिताने के बाद लोग लगभग टूट जाते होंगे लेकिन यह नेल्सन मंडेला की इच्छा शक्ति और जुझारूपन ही हैं जिसके कारन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. 

नेल्सन मंडेला एक अद्वितीय व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपार संघर्ष और सामरिकता के माध्यम से रंगभेद के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में अपना अद्वितीय योगदान दिया। उनके सामरिक जीवन की कठिनाइयों और परिवर्तनों से युक्त उद्दीपक क्षणों ने विश्वभर के लोगों को प्रेरित किया है। यहां उनके जीवन परिचय और कुछ महत्वपूर्ण कोट्स हैं:

नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई, 1918 को दक्षिण अफ्रीका के मध्य खंड में हुआ। वे एक माध्यमवर्गीय किसान परिवार से संबंध रखते थे।


उन्होंने वाकई अपार संघर्ष देखा है। उनकी एक प्रमुख संघर्षी कार्यक्रम में से एक थी अपार्थाइड (जातिवाद) व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई। अपार्थाइड ने दक्षिण अफ्रीका में विभाजन और अलगाव की अस्वतंत्रता नीति को प्रचारित किया था।

उन्होंने 1944 में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (ANC) की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाई। यह संगठन नेल्सन मंडेला के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा बन गया और उन्होंने बाहरी जगहों पर अपार्थाइड व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व किया।

अपने अपार संघर्ष के बावजूद, नेल्सन मंडेला का धैर्य, सद्भाव, और कर्मठता उन्हें एक ऐसे महान नेता के रूप में प्रशंसा प्राप्त करते हैं जिन्होंने अपार्थाइड के खिलाफ अविरत लड़ाई लड़ी।

महत्वपूर्ण कोट्स:

  1. "शिक्षा सबसे शक्तिशाली वापसी है जिसे आप अपने देश को दे सकते हैं।"
  2. "आप अकेले ज्यादा अच्छी तरह से आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन साथ में आप सबको मिलकर दूसरे का काम आसान बना सकते हैं।"
  3. "सफलता नहीं है, मैंने अकेले सामरिकता की यात्रा की है, यह वेरियस कंडिशंस में अपना एकल यात्रा है जो अपार्थाइड के खिलाफ जोड़ती है।"
  4. "जब हम अपने डरों को अंदर रखते हैं, तो हम खुद को बदल देते हैं।"
  5. "मैं अपने जीवन में एक ही गलती दोहराने की अनुमति नहीं देता हूं, यह जो गलती होती है, वह सीखने की अवसर हो जाती ह

Point Of View : अरविंद केजरीवाल- अलग सोच और राजनीति का अलग अंदाज़

 


Point Of View : 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक और जहाँ कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों में मोदी को पराजित करने के लिए नेतृत्व को लेकर होड़ मची है, वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों को यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि अब उन्हें कोई हलके में लेने की गलती नहीं कर सकता. केजरीवाल ने अपनी सूझबूझ और आप को दिलाई सफलता से यह बता दिया है कि भाजपा को पराजित करने में उनके बिना बना मोर्चा सफलता की गारंटी नहीं हो सकती और यही कारन है कि बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार से लेकर सभी विपक्षी पार्टियां केजरीवाल के साथ मोर्चा की सम्भावना को लेकर चल रहे है. 

दिल्ली निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की ताजा जीत ने एक बार फिर दिखा दिया कि लोगों के दिमाग से अरविंद केजरीवाल का जादू खत्म नहीं हुआ है. प्रचार के दौरान तमाम बाधाओं और आरोपों के बावजूद केजरीवाल ने उन चुनौतियों का सामना किया और एमसीडी चुनाव में जीत सुनिश्चित की। बेशक आप राजनीतिक मुद्दों पर केजरीवाल से असहमत हो सकते हैं, लेकिन विरोधियों से अकेले लड़ने के लिए आपको उनके व्यक्तित्व की सराहना करनी होगी।

अनूठी सोच

केजरीवाल के पास एक विशेष प्रकार की ऊर्जा है जिसने उन्हें अनोखे तरीके से सोचने और विशिष्ट तरीके से उस पर अमल करने की क्षमता प्रदान की है। यहां तक कि उनके प्रतिद्वंद्वी भी उनकी अगली चाल के बारे में उम्मीद नहीं कर सकते थे और उन्होंने अपने कदमों से उन्हें चकित कर दिया।

राजनीति के अनोखे तरीके

उनके विरोधी भी खामोशी से स्वीकार करते थे कि अरविन्द केजरीवाल ने राजनीति के पारंपरिक तौर-तरीकों को दरकिनार करते हुए राजनीति का एक अनोखा तरीका स्थापित किया है.

जवाब देने का अनोखा तरीका

अरविंद केजरीवाल विरोधियों द्वारा लगाए गए आरोपों का सीधा जवाब देने से बचते हैं। वह अपनी पार्टी या नेताओं से संबंधित मुद्दों से बचने के लिए अलग-अलग मुद्दों पर प्रतिद्वंद्वी पर हमला करता था।


नजरिया जीने का: पढ़ें और भी...

रिश्ते खास हैं, इन्हे अंकुरित करें प्रेम से, जिंदा रखें संवाद से और दूर रखें गलतफहमियों से

इमोशनल हैं, तो कोई वादा नहीं करें और गुस्से में हों तो इरादा करने से परहेज करें

स्व-अनुशासन के महत्त्व को समझे और जीवन को बनाएं सार्थक 

रखें खुद पर भरोसा,आपकी जीत को कोई ताकत हार में नहीं बदल सकती

Point Of View : "इच्छा" और "निर्णय" से थोडा कुछ लेकिन एक "निश्चय" से सब कुछ बदल सकता है.. जाने कैसे

Pillar of Success Will Decision Determination
Point Of View : जीवन में सफलता के लिए इच्छा और निर्णय की अहमियत से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि किसी भी लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए  इच्छा और निर्णय काफी अहम फैक्टर होते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि निश्चय वह अल्टीमेट फैक्टर है जो आपके जीवन किसी भी लक्ष्य और मंजिल को पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। Inspiring Thoughts के इस लेख में आप जानेंगे कि  जीवन में लक्ष्य को पाने के लिए इच्छा शक्ति, निर्णय और निश्चय को कैसे और किस प्रकार से सदुपयोग कर सकते हैं. 

मानव जीवन बहुत हीं सुंदर और अनुपम भेंट है जिसे प्रकृति ने हमें दिया है। इस जीवन को सार्थक बनाना हमारे हाथ में है और इसके लिए जरूरी है कि हम अपने जीवन के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर एक मिसाल कायम करते हुए दूसरों के लिए आदर्श स्थापित करें।

स्वामी विवेकानंद के इस कथन को अपने जीवन का मूल मंत्र बना लें-"उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।" स्वामी विवेकानंद का यह यह विचार हमें यह सिखाता है कि जब हम कोई निर्णय लेते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं।

जीवन में निश्चय और निर्णय का महत्त्व बहुत गहरा होता है। सही निश्चय और निर्णय हमें सही दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाते हैं।
महात्मा गांधी कहते हैं कि-"आप जो करते हैं, वह आपके जीवन को परिभाषित करता है। और जो आप निर्णय करते हैं, वह आपको आपकी मंजिल तक पहुँचाता है।"

लेकिन याद रखें दोस्तों, जीवन को सार्थक बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना जरूरी है और यह तभी संभव होगा जब हम एक अनुशासन युक्त जीवन के साथ तीन सूत्रों को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।।। इच्छा, निर्णय और लक्ष्य को पाने का निश्चय। 


याद रखे जीवन में सफलता के लिए तीनों हीं का होना नितांत आवश्यक है। इनमें से किसी भी एक फैक्टर की अनुपस्थिति से आपके लक्ष्य को सफलता से हासिल करने की आपकी उम्मीदों को ग्रहण लग सकता है। 

गौतम बुद्ध के इस उक्ति को कभी नहीं भूलें-"आपका भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या निर्णय लेते हैं।"

जी हां, लक्ष्य को पाने के लिए सबसे पहले इच्छा का होना जरूरी है क्योंकि यह इच्छा ही हैं जो बीज के रूप में अंकुरित होकर आपके सपनों का फलदार वृक्ष का रूप लेती है। ये सच है कि जैसे सिर्फ बीज को धरती में बोना ही काफी नहीं होता बल्कि उसे तैयार समय पर सिंचाई और केयर की जरूरत होती है।

एपीजे अब्दुल कलाम युवाओं से कहा करते थे कि -"आसानी से हार मत मानो। सफल होने का निर्णय करो।"

उसी प्रकार से सिर्फ इच्छा होना ही काफी नहीं है बल्कि उसे मूर्त रूप देने और अंजाम तक पहुंचाने के लिए उचित और विवेकपूर्ण निर्णय भी उतना ही जरूरी है। निर्णय लेते वक्त हमेशा इसका ध्यान रखें कि पक्षपातपूर्ण और तनाव की स्थिति में गंभीर निर्णय लेने से हमेशा बचें। 

जल्दबाजी में लिया गया निर्णय तभी सही है जब आपका विवेक आपके साथ है, अन्यथा वेट एंड वॉच का पालन करते हुए सही वक्त का इंतजार करना ज्यादा सही होगा। 

जीवन में कोई भी बड़ा निर्णय लेना और निश्चय करना, छोटे कदमों से शुरू होता है जो कि किसी भी सफलता और महत्वपूर्ण कार्यों के पूरा होने के लिए सबसे जरूरी चीज है।

 लाओ त्से का यह महत्वपूर्ण कथन हमेशा याद रखें-"एक हजार मील की यात्रा एक छोटे कदम से शुरू होती है।"

सही निश्चय आपके लिए उचित स्ट्रेटजी बनाने में आपको सहायता प्रदान करतीं है और लक्ष्य को पाने के लिए उचित स्ट्रेटजी का होना उतना जरूरी है जितना कि उसे प्राप्त करने के लिए निश्चय और संकल्पशक्ति का होना। 

यह संकल्प शक्ति और आपका निश्चय ही है जो आपके इच्छा और न्यायोचित निर्णय को सफलता पूर्वक उसके अंजाम तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करता है। 


सही समय पर सही निर्णय लेना  लेना भी आपके लिए काफी अहम  है क्योंकि सही लिया गया निर्णय हीं आपके जीवन की दिशा बदल सकता है। मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने कहा था -"जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखने वाली चीज़ है कि आप सही समय पर सही निर्णय लें।"

कहने का आशय यह है कि किसी भी वस्तु या लक्ष्य को हासिल करने की इच्छा कर लेने के बाद आपका निर्णय थोड़ा कुछ तो बदलता है लेकिन यह आपका निश्चय है जो किसी भी असंभव लगने वाले लक्ष्य को भी सुलभ और आसान बना देता है।

Point Of View : गलतियों को दुहराने से बचें, दूसरों की गलतियों से सबक लें


Point Of View : समस्याओं का होना जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और हम इसे रोक नही सकते। हो सकता है कि आप हर कदम फूंक फूंक कर चलने का अभ्यस्त हैं और गलतियों से परहेज करते करना आपकी आदत का हिस्सा है, फिर भी आप इस तथ्य से इंकार नहीं कर सकते की जीवन में कुछ नया करने और सीखने के दौरान गलतियों का होना स्वाभाविक है और यह जीवन का हिस्सा हैं। 

लेकिन दोस्तों हमें इस तथ्य को भी याद रखना होगा कि जीवन में गलतियों को रिपीट या दुहराना आत्मघाती कदम है और इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।

गलतियाँ करने से अगर आप डरेंगे तो फिर जीवन में कुछ नया करने का जोखिम नही ले पाएंगे जो कदापि उचित नही  कही जा सकती। आखिर जीवन में कुछ नया करने और सोचने वाले महान व्यक्तित्व भी जोखिम लेकर ही जीवन को सार्थक किए हैं। जाहिर है आप भी कुछ नया करने और सोचने के लिए बने हैं फिर सिर्फ इसलिए की गलती नही की जानी चाहिए, आप जीवन में कुछ नया और विशिष्ट करने से कैसे रोक सकते हैं?

जीवन में रिस्क या जोखिम लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि इस दौरान होने वाली गलतियां  आपके लिए सीखने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है, हां इतना हमें ध्यान रखनी होगी की उसे दोहराया न जाए|

महान कूटनीतिक और विद्वान चाणक्य की इस कथन को हमेशा याद रखें " दूसरों द्वारा की जाने वाले गलतियों से सीखने का प्रयास करो क्योंकि अपनी गलतियों sell सीखने में हमारी उम्र छोटी पड़ जायेगी"

वैसे भी अंग्रेजी में एक कहावत है "To Err is human" स्पष्ट है कि गलतियों का नही होना आपकी विद्वता ही सकती है लेकिन कुछ नया करना भी जरूरी है। 

इसलिए जीवन में गलतियों से डरने के नही बल्कि कुछ नया करने पर फोकस करें क्योंकि प्रकृति हम सभी को विशेष गुण और विलक्षण प्रतिभा के साथ उत्पन्न किया  फिर सिर्फ कुछ गलतियों के नहीं करने की जिद के लिए उसे सीमा में बांधने वाले हम कौन होते हैं?

जहाँ तक बात गलतियों की है, आपने उस पुरानी कहावत तो सुनी होती- "गलती भी उसी से होती है, जो कुछ ना कुछ करते है, जो कुछ करेंगे ही नहीं   भला उनसे  किसी  प्रकार की गलती  की अपेक्षा भला कैसे की जा सकती है.... "

Point Of View : Sardar Vallabhbhai Patel-जानें लौह महत्वूर्ण Quotes


Point Of View : सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) जिन्हे लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है वह भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री थे. सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) पेशे से एक वकील थे और उनका जिनका जन्म 31 अक्टूबर को हुआ था। सरदार पटेल ने अपने कुशलता और अपने सामर्थ्य के बल पर लगभग हर रियासत को भारत में विलय के लिए राजी कर लिया था । पटेल का अहिंसा के वारे में कहना था कि -"जिनके पास शस्त्र चलाने का हुनर हैं लेकिन फिर भी वे उसे अपनी म्यान में रखते हैं असल में वे अहिंसा के पुजारी हैं. कायर अगर अहिंसा की बात करे तो वह व्यर्थ हैं"

सरदार पटेल कहा करते थे कि " भले ही हम हजारों की संपत्ति खो दें, और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर और सत्य में अपना विश्वास बनाए रखना चाहिए।"

देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत रहा है पटेल का जीवन और उनके जीवन का इतिहास और लिए गए ऐतिहासिक निर्णय यह साबित करते हैं।।

भारतीयता और देश को एक सूत्र में पिरोने के अपने सिद्धांतो को प्राथमिकता देते हुए सरदार पटेल कहा करते थे कि "हर भारतीय को अब भूल जाना चाहिए कि वह राजपूत, एक सिख या जाट है। उन्हें याद रखना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसके पास अपने देश में हर अधिकार है लेकिन कुछ कर्तव्यों के साथ।"

सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel): प्रमुख कोट्स 
  1. आम प्रयास से हम देश को एक नई महानता तक ले जा सकते हैं, जबकि एकता की कमी हमें नयी आपदाओं में डाल देगी।
  2. जो तलवार चलाना जानते हुए भी अपनी तलवार को म्यान में रखता है उसी को सच्ची अहिंसा कहते है।
  3. अविश्वास भय का प्रमुख कारण होता है।
  4. इस मिट्टी में कुछ खास बात है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास बना रहा है।
  5. "शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है. विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं।"
  6. मान-सम्मान किसी के देने से नहीं मिलते, अपनी योग्यतानुसार मिलते हैं।
  7. हर भारतीय को अब भूल जाना चाहिए कि वह राजपूत, एक सिख या जाट है। उन्हें याद रखना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसके पास अपने देश में हर अधिकार है लेकिन कुछ कर्तव्यों के साथ।
  8. कठिन समय में कायर बहाना ढूंढते हैं तो वहीं, बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते है।
  9. अहिंसा को विचार, शब्द और कर्म में देखा जाना चाहिए। हमारी अहिंसा का स्तर हमारी सफलता का मापक होगा।
  10. बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।


Point Of View : डिप्रेशन और फ़्रस्ट्रेशन पर काबू पाने के लिए पाएं नेगेटिव माइंडसेट से छुटकारा

Inspiring Thoughts How To Control Frustration And Depression

Point Of View : 
मानसिक अवसाद और मेन्टल तनाव को हम हमेशा से जीवन का सामान्य घटना समझने की भूल करते हैं. अक्सर हम इसे अपने दैनिक जीवन और आधुनिक भागदौड़ वाले जीवन की रेस का परिणति मानने की गलती करते हैं. लेकिन सच्चाई यह नहीं है दोस्तों. मानसिक अवसाद और मेन्टल टेंशन का अगर समय रहते समुचित इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा भी हो सकता हैं.

सफलता के लिए संघर्ष और मिलने वाले बाधाओं से निबटने के लिए  खुद के अंदर  सकारात्मकता ऊर्जाओं  को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है. इस दौरान केवल आपकी पॉजिटिव मानसिकता और स्वय के अंदर सकारात्मक  विचारों का सृजन करें. बाहरी दुनिया से लगभग कर जाने और सोशल डिस्टेंस के दौर में यह जरुरी है कि  आप अपने आपको हमेशा सक्रिय रखें और इस  अवधि के दौरान आने वाली कठिनाइयों का सामना करने के लिए खुद्द को मानसिक  रूप से मजबूत बनाये  रखें. 

सच तो यह है कि यह आपके सकारात्मक विचार और मजबूत मानसिकता है जो सीधे आपके व्यक्तित्व और दृढ़ संकल्प शक्ति को तय करनेमें प्रमुख भूमिका निभाते हैं.  दोस्तों आप हमेशा याद रखें कि प्रकृति ने हम सभी के व्यक्तित्व  को एक आइरन मैन की तरह स्ट्रांग क्वालिटी से नवाजकर धरती पर भेजा है.


अब यह हम पर निर्भर करता है कि  हम  अपने आपको अपने   पॉजिटिव विचारों और स्वस्थ मानसिकता को किस हद तक खुद को स्ट्रांग और शक्तिशाली बनाकर रख पाते हैं. 

यह आश्चर्यजनक है कि उन तथ्यों के बावजूद कि हमारे पास अपने विचारों को निर्देशित करने की शक्ति है, हमने अपने दिमाग में सभी नकारात्मक विचारों को उकेरा है. हम मानव ब्रह्मांड के सबसे बुद्धिमान प्राणी होने का दावा करते हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से  सच्चाई यह है कि-We Know the Right but do the Wrong .

हम में से हर कोई इस तथ्य को जानता है कि यह हमारी मानसिकता हीं  जो हमारे कार्यों पर हावी है और हमारे कर्मों के परिणाम में परिलक्षित होती है. 

प्रसिद्ध व्यक्तित्व रतन टाटा का उद्धरण  यहां उल्लेख करना उपयुक्त होगा कि-कोई भी लोहे को नष्ट नहीं कर सकता है,बल्कि यह जंग हीं है जो इसे खा सकता है और बर्बाद कर सकता है.  इसी तरह, एक व्यक्ति को अगर कोई नष्ट कर सकता है तो सिर्फ और सिर्फ उसकी सोच और नकारात्मक मानसिकता हो सकती है.

आपके आसपास के नकारात्मक विचार और कुछ नहीं बल्कि आपकी खुद के अंदर उत्पन्न नकारात्मक मानसिकता की देन  है. आप इस तरह के विचारों के निर्माता आप खुद होते हैं और आपने अपने मन में जिस प्रकार के सोच और मानसिकता को पालते हैं, भविष्य में वही आपकी व्यक्तित्व बन जाती है. 

याद रखें, आप अपनी परिस्थितियों के निर्माता हैं और निश्चित रूप से आपकी सहमति के बिना, नकारात्मक विचार आपकी मानसिकता को भला कैसे बदल सकते हैं ...यदि आप केवल सकारात्मक विचारों और प्रेरक मानसिकता से लैस हैं, तो आपके स्पर्श में आया ऐसा निराशावादी व्यक्ति आशावादी व्यक्ति में बदल जाएगा ...निश्चित रूप से, शुरू में इसे लागू करना मुश्किल होगा, लेकिन याद रखें, यह असंभव नहीं है.

याद रखें, एक बार ऐसा समय आएगा जब लोग आपके सकारात्मक दृष्टिकोण और आपकी मानसिकता को लोग अनुसारण करेंगे और अपनी खुद की नकारात्मक मानसिकता को भूल जाएं साथ ही आप आयरन मैन के साथ स्ट्रांग माइंडसेट के लिए रोल मॉडल बन जाएंगे.