2025 का महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2024 तक उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक प्रयागराज में आयोजित होने वाला है। महाकुंभ मेला 2025 आस्था, संस्कृति और इतिहास का एक असाधारण उत्सव है, जो दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर आप गवर्नमेंट जॉब्स या किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा या क्विज़ की तैयारी करते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, महाकुंभ पर आधारित ये खास क्विज और वन लाइनर सामान्य ज्ञान के लिए जानकारी जो आपको महाकुंभ 2025 के लिए अपडेट रखेगा।
- उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन किस नदी के तट पर होता है-गंगा
- मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकुंभ का आयोजन किस नदी के तट पर होता है-शिप्रा
- महाराष्ट्र के नासिक में महाकुंभ का आयोजन किस नदी के तट पर होता है-गोदावरी
- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किस नदी के तट पर होता है गंगा, यमुना और पौराणिक अदृश्य सरस्वती के संगम पर
- महाकुंभ प्रथम स्नान तिथि : पौष शुक्ल एकादशी 10 जनवरी 2025
- महाकुंभ द्वितीया स्नान तिथि : पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025
- महाकुंभ चतुर्थ स्नान तिथि : माघ कृष्ण एकादशी 25 जनवरी, 2025
- महाकुंभ पंचम स्नान तिथि : माघ कृष्ण त्रयोदशी 27 जनवरी, 2025
- महाकुंभ अष्टम स्नान तिथि : माघ शुक्ल सप्तमी -4 फरवरी, 2025
- महाकुंभ नवम स्नान तिथि : माघ शुक्ल अष्टमी -5 फरवरी, 2025
- महाकुंभ दशम स्नान तिथि : माघ शुक्ल एकादशी -8 फरवरी, 2025
- महाकुंभ एकादश स्नान तिथि : माघ शुक्ल त्रयोदशी - 10 फरवरी, 2025
- महाकुंभ द्वादश स्नान तिथि : माघ पूर्णिमा, 12 फरवरी, 2025
- महाकुंभ त्रयोदश स्नान तिथि : फाल्गुन कृष्ण एकादशी, 24 फरवरी, 2025
- महाकुंभ चतुर्दश स्नान पर्व : महाशिवरात्रि, 26 फरवरी, 2025
No comments:
Post a Comment