आम आदमी पार्टी द्वारा सांसद स्वाति मालीवाल सहित महिलाओं का लगातार अपमान किए जाने की चर्चा करते हुए श्री मित्तल ने भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति में नारी सम्मान सर्वोपरि है इसलिए भाजपा की सरकार बनते ही झुग्गियों की सभी समस्याओं का समाधान करने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर पश्चिम दिल्ली की लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनहित की अनेक योजनाओं को दिल्ली में लागू न कर जनता को लाभ लेने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की। विकासपुरी विधानसभा के सभी नागरिकों विशेष रूप से झुग्गी बस्ती की नारी शक्ति से इस बार गलती से भी गलती न करने का आह्वान करते हुए भाजपा को अपना सहयोग और आशीर्वाद देकर इस क्षेत्र को श्रेष्ठ बनने में अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की ।
कार्यक्रम में क्षेत्र की एक झुग्गी बस्ती में निवास करने वाली बैडमिंटन की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी और उसके कोच को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मनोज खण्डेलवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नजफगढ़ जिला के अध्यक्ष श्री रमेश शोखंदा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में जिला के सहप्रभारी श्री भूपेंद्र गोठवाल सहित जिले तथा सभी मंडलों के पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment