Man Ki Baat: श्रीराम गोपालन जी, चेन्नई- Facts in Brief


श्रीराम गोपालन जी, चेन्नई का चर्चा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने Mann Ki Baat के 116 वीं कड़ी मे किया था। प्रकृत् अरिवगम् एक लाइब्रेरी है जिसका idea, technology की दुनिया से जुड़े श्रीराम गोपालन जी की देन है। ‘किताबें’ इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, और अब इस दोस्ती को मजबूत करने के लिए, Library से ज्यादा अच्छी जगह और क्या होगी। 

Technology की दुनिया से जुड़े श्रीराम गोपालन जी विदेश में अपने काम के दौरान वे latest technology की दुनिया से जुड़े रहे। लेकिन, वो, बच्चों में पढ़ने और सीखने की आदत विकसित करने के बारे में भी सोचते रहे। 

  • भारत लौटकर उन्होंने प्रकृत् अरिवगम् को तैयार किया। 
  • इसमें तीन हजार से अधिक किताबें हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए बच्चों में होड़ लगी रहती है। 
  • किताबों के अलावा इस library में होने वाली कई तरह की activities भी बच्चों को लुभाती हैं।
  •  Story Telling session हो, Art Workshops हो, Memory Training Classes, Robotics Lesson या फिर Public Speaking, यहां, हर किसी के लिए कुछ-न-कुछ जरूर है, जो उन्हें पसंद आता है।

No comments:

Post a Comment