कांग्रेस ने कहा है कि 9 वर्षों में दिल्ली सरकार पर भाष्टाचार के गंभीर मामले सामने आ रहे है दिल्ली सरकार की नाकामयाबी की वजह से देश की राजधानी चाहे बेरोजगारी, दिल्ली में कोविड संक्रमण में सबसे अधिक मौतें होना, प्रदूषण से बीमारियाँ, महिला उत्पीड़न में, दिली को नशे की राजधानी बनाने में, 8000 cr का विज्ञापन पर खर्च करने में देश में नंबर 1 स्थान पर पहुँच गई है ।
AICC के दिल्ली प्रभारी श्री दीपक बाबरिया ने कहा कि 16 अगस्त को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लीकार्जुन खरगे साहब, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी और महासचिव संगठन श्री के.सी. वेनूगोपल जी के मार्गदर्शन में हमारी जो बैठक थी उसके मुख्य केंद्र बिंदु आगामी लोकसभा के चुनाव के लिए पार्टी की रन नीति क्या होनी चाहिए, दिल्ली राज्य की जानता की क्या क्या प्रमुख समस्याएं हैं और किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ना चाहिए तथा AICC के उदयपुर चिंतन शिविर से संगठन ज़मीनी स्तर पर और विस्तार करने की नीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ ।
श्री बाबरिया ने कहा कि मौजूदा हालत में देश की राजधानी जिसे कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने अपने 15 वर्ष के शासन में दिल्ली में अभूतपूर्व विकास कर दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाया लेकिन बीते 9 वर्षों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की केंद्र सरकार ने काम न कर केवल झूठे प्रचार दिल्ली के विकास की गति को रोक दिया है ।
श्री बाबरिया ने कहा कि 9 वर्षों में दिल्ली सरकार पर भाष्टाचार के गंभीर मामले सामने आ रहे है दिल्ली सरकार की नाकामयाबी की वजह से देश की राजधानी चाहे बेरोजगारी, दिल्ली में कोविड संक्रमण में सबसे अधिक मौतें होना, प्रदूषण से बीमारियाँ, महिला उत्पीड़न में, दिली को नशे की राजधानी बनाने में, 8000 cr का विज्ञापन पर खर्च करने में देश में नंबर 1 स्थान पर पहुँच गई है ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था जिसकी ज़िम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली पुलिस की है जो की पूरी तरह से विफल साबित हुई है और स्तिथि बद से बदतर हो गई है चाहे महिलाओं के साथ जघन्य बलात्कार व हत्याओं के कांड, सारेआम लूट पाट होना, हत्याएँ, डकैती अब आम बात हो गई है लेकिन जनता में भय का माहोल है ।उन्होंने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का कांग्रेस पार्टी द्वारा पुर ज़ोर तरीके से विरोध कर आंदोलन भी किया जाएगा ।
श्री बाबरिया ने कहा कि बैठक में AICC के उदयपुर चिंतन शिविर से संघटन को ज़मीनी स्तर पर और विस्तार देने का खाका तैयार हुआ है जिस्म हर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अधीन 2 मंडलम अध्यक्ष और 2 -3 सेक्टर अध्यक्ष बनाने का दिल्ली कांग्रेस ने परिसीमन करने को कमेटियों का गठन कर लिय है और शीघ्र ही इसका स्वरूप भी तैयार हो जाएगा जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता जानता से और अधिक नज़दीक होकर कर स्म्पर्क साध उनकी समयसयों से जोड़ सकेगा ।
No comments:
Post a Comment