Womens World Boxing Championships: बॉक्सर नीतू घनघास ने रचा इतिहास

Nitu Ghanghas won Gold in Womens World Boxing Championships

भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघास ने Womens World Boxing Championships में अपना परचम लहराते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया. नीतू घनघास (48 किग्रा) ने  मंगोलिया की अल्तानसेत्सेग को हराकर विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघास (48 किग्रा) ने मंगोलिया की अल्तानसेत्सेग को एकतरफ़ा मुकाबले में 5-0 से हराया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को नीतू घनघास (Nitu Ghanghas) ने सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान की बॉक्सर को हराया था।

इसके पहले छह बार की चैंपियन रहने वाले बॉक्सर है. 

  1. मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), 
  2. सरिता देवी (2006), 
  3. जेनी आरएल (2006),
  4.  लेखा केसी (2006), 
  5. निखत ज़रीन (2022), 
  6. नीतू (2023)   

प्रधानमंत्री ने नीतू घनघास को दी बधाई

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने महिला मुक्‍केबाजी विश्‍व चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने पर नीतू घनघास को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“हार्दिक बधाई

@NituGhanghas333 को महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने पर। भारत उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से गौरान्वित है।”

इस जीत के साथ, 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल स्वर्ण पदक विजेता नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गईं।

नीतू हरियाणा के भिवानी के गांव धनाना से सम्बन्ध रखती हैं.नीतू ने अपना बॉक्सिंग का करियर साल 2012 में शुरू किया था.


No comments:

Post a Comment