Temple 360: टेम्पल 360 एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी किसी भी जगह से 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम के दर्शन कर सकता है.इस प्लेटफॉर्म के जरिये लोग ई-दर्शन, ई-प्रसाद और ई-आरती को देख सकते हैं और उसमें भाग ले सकते हैं। इस प्रकार यह सभी के जीवन को सुविधाजनक बनाता है और लोगों को जोड़े रखता है।
केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्रीश्रीमती मीनाक्षी लेखी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्रआईजीएनसीए एम्पीथिएटरमें संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वेबसाइट 'टेम्पल 360'का शुभारंभ किया। श्रीमती लेखी ने आगे कहा,'कोरोना के दौरान लोग मंदिरों में नहीं जा पा रहे थे। तमाम कारणों से लोग मंदिरों में जाकर दर्शन नहीं कर सकते हैं। टेम्पल 360 एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी किसी भी जगह से 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम के दर्शन कर सकता है।'
टेम्पल 360 एक ऐसी वेबसाइट है जहां लोग भारत में कहीं से भी अपनी पसंद के मंदिर में कभी भी जा सकता है। इस वेबसाइट की मदद सेलोग कुछ सबसे पवित्र हिंदू तीर्थस्थलों की भव्यता का डिजिटल तरीके से दर्शन कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिये भक्त को ई-आरती एवं अन्य सेवाकरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री अर्पण बोस द्वारा वायलिन वादन के साथ हुई और उसके बाद श्री फरीद हसन द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा सुश्री अनुसुइया गोस्वामी द्वारा 'सत्तरिया नृत्य' का भी प्रदर्शन किया गया। श्री हंसराज रघुवंशी द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या और दर्शकों को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment