प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर कहा है कि पार्टी को चारों दिशाओं से मिला आशीर्वाद है जिसे जनता न दिया है. प्रधान मंत्री दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे.
प्रधान मंत्री मोदी ने पार्टी को मिली शानदार जीत के लिए खासतौर पर महिलाओं और युवाओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने उनसे वादा किया था की इस बार होली 10 मार्च से आरम्भ होगी और उन्होंने पार्टी को विजय देकर यह साबित भी कर दिया.
प्रधान मंत्री ने चार राज्यों जीत को एनडीए का चौका का चौका बताते हुए कहा कि यह सरकार के गरीबों के कल्याण के लिए उठाये गए कदमों पर आम जनता का मुहर है. गरीबों के लिए योजनाएं तो बहुत बनी लेकिन उन्हें अपना हक कभी नहीं मिली. लेकिन भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए बनी योजनाओं को उनतक पहुंचाने का कार्य किया.
उल्लेखनीय है कि चार राज्यों में हुए परिणाम आज घोषित हुए जिसमें भाजपा न उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है. इसके साथ ही उत्तरखंड, मणिपुर और गोवा में भी रुझानों के अनुसार भाजपा सरकार बनाने के लिए बहुमत कर सकती है.
No comments:
Post a Comment