Point Of View : जीतने की इच्छाशक्ति से भी जरुरी है कार्य को शुरू करने की हिम्मत का होना

Inspiring Thoughts Courage to Begin is More Important Than Will to Win
Point Of View : निसंदेह जीवन के किसी जंग में चाहे वह प्रोफेशनल हो/ व्यक्तिगत हो या पारिवारिक हो, हर जगह जीतने की इच्छा शक्ति  जरुरी है क्या इसमें संदेह की कोई गुंजाईश है... नहीं .. लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि संघर्ष में जीतने  की इच्छा शक्ति से भी जरुरी है उस जंग को शुरु करने की हिम्मत करना... विश्वास करें अगर आपने युद्ध को शुरू करने का हिम्मत आपने दिखा दिया तो एक मनोवैज्ञानिक बढ़त तो आपने पहले ही हासिल कर लिया....

 हम परिस्थितियों के गुलाम होते हैं इससे इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन क्या यह सच है कि "मनुष्य खुद ही अपनी परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार होते हैं."  हम यहाँ पर बात करेंगे उन परिस्थितयों पर विजय प्राप्त करने के लिए हमारी इच्छा शक्ति और साहस का.

 जीवन एक संघर्ष है और इसमें हमें कई मोर्चों पर अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है और इसके लिए जरुरी है हम संघर्ष जीतने  के लिए पर्याप्त  इच्छा शक्ति जुटाना और साथ ही विजय के लिए  स्ट्रेटेजी बनाना .

आपकी प्रसन्ता में छिपा  है जीवन की सफलता का रहस्य.... 

 लेकिन याद रखें... आपका संकल्प और इच्छा शक्ति अपनी जगह सही हो सकता है लेकिन उससे भी जरुरी है आपके द्वारा उस कार्य को शुरू करने के हिम्मत का होना क्योंकि आप आधी विजय तो उस समय भी प्राप्त कर लेते हैं जब उसे शुभारम्भ करने का हौसला जुटा लेते हैं. ..

 आप संघर्ष के पथ पर मिलने वाले मुसीबतों के बारे में शुरू में सोचना शुरू करते हैं तो फिर अपने सफलता के सबसे बड़े दुश्मन आप खुद होते हैं...

बदल सकते हैं आपदा को अवसर में…जानें कैसे 

सफर के बीच में उत्पन्न होने वाली परिस्थितियौं तथा मुसीबतों के बारे में सोच कर आप अपने सफर की सफलता पर खुद संदेह करते हैं...

याद रखें आप सफर में सामान्य रूप से घटने वाले घटनाओं की तैयार तो घर पर कर सकते हैं, लेकिन सफर के दौरा पैदा होने वाले अप्रत्याशित रूप से सामने आने वाली घटनाओं से निबटने के लिए सहायक होंगी आपकी अनुभव, संकल्प शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता और उससे भी जरुरी सही और गलत के बीच  के फर्क करने वाले एनालिटिकल माइंड।

हम काम की अधिकता से नहीं, उसे बोझ समझने से थकते हैं.. बदलें इस माइंडसेट को

 किसी भी योजना के लिए प्लानिंग बनाना और उसे एक्सेक्यूट करना दोनों दो अलग-अलग चीजे हैं और जिसने इन दोनों के बीच सामंजस्य बैठा लिया वह ही सफलता प्राप्त करता है

आपने सुना तो होगा है-"A thought without action is abortion..." तो याद रखें,प्लान को एक्शन लेकर उसपर क्रियान्वयन करना जितना जरुरी है, इससे भी जरुरी है पूरी तैयारी  के साथ उस कार्य को शुरू कर देने की हिम्मत और हौसला का होना.

साहस को अपनाएँ... सफलता की कहानी खुद लिखें...

No comments:

Post a Comment