Holi 2022 Date (18 March 2022): होली हिंदूओं का प्रमुख धार्मिक त्यौहार है जिसमे अमीर और गरीब सभी उत्साह के साथ मनाते हैं. इस साल होली 18 मार्च 2022 को मनाई जाएगी. होली का मौसम आने के साथ ही रंगों का शुरूं मौसम पर भी छाने लगा है. हिंदी पंचांग के अनुसार होली फाल्गुन महीने के आरम्भ के साथ ही होली की सुगबुगाहट आरम्भ में मनाया जाता है जो सामान्यता अंग्रेजी महीने के अनुसार मार्च में पड़ती है. आइये जानते हैं होली के त्यौहार के दौरान क्या होता है होलिका दहन और होलाष्टक और क्यों हैं इनका महत्व।
अधिकांश जगहों होली दो दिन मनाया जाता है जिसके अंतर्गत पहले दिन किया जाता है और उसके कल होकर होली का विधिवत त्यौहार मनाया जाता है.
होलाष्टक:
कहा जाता है कि सामान्यता: होली से 8 दिन पहले होलाष्टक लग जाता है जिसका मतलब होता है कि इस दौरान किसी प्रकार की मांगलिक कार्यों को संपन्न कराने से हमें परहेज करनी चाहिए. पंचांग के अनुसार इस दौरान किसी प्रकार का कोई मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह, गृह प्रवेश तथा अन्य कोई भी मांगलिक कार्य करने से हमें परहेज करनी चाहिए।
होलिका दहन-
क्योंकि इस वर्ष होली 2022 18 मार्च को संपन्न होगी तथा होलिका दहन होली के ठीक एक दिन पहले आयोजित की जाती है. इस प्रकार से इस वर्ष
होलिका दहन बृहस्पतिवार, मार्च 17, 2022 को आयोजित की जायेगी.
होलिका दहन के रोज सामान्यत: घर की महिलायें परंपरा के अनुसार पूजन सामग्री को लेकर होलिका दहन में अर्पित करती है जो शाम को आयोजित की जाती है. महिलाएं होलिका दहन वाले स्थल को परिक्रमा करती है और चढ़ावा चढ़ा कर पूजन करती है.
.
No comments:
Post a Comment