Delhi Budget 2022-23: अब अमेरिका, लन्दन में रहने वाला आदमी भी खरीद सकेंगे स्थानीय मार्केट से सामान

Delhi Budget 2022-23 Facts in Brief

मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री  मनीष सिसोदिया द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए ‘रोजगार बजट’ को बहुत ही उम्मा और इनोवेटिव बताया और वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि ‘आप’ की सरकार ने बजट में दिल्ली के लोगों के लिए रोजगार बढ़ाने और महंगाई से राहत देने का इंतजाम किया है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रिटेल, फूड एंड वेबरीज, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन, ट्रैवेल एंड टूरिज्म, इंटरटेनमेंट, कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट व ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर में यह 20 लाख रोजगार पैदा किए जाएंगे। 

दिल्ली की पांच मार्केटों का नवीनीकरण किया जाएगा। दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल और दिल्ली होल सेल फेस्टिवल लगाया जाएगा। इससे अर्थ व्यवस्था के साथ रोजगार बढ़ेगा। क्लाउड किचेन क्लस्टर की स्थापना, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, फिल्म पॉलिसी जैसी कई अहम कदमों से ढेरों रोजगार पैदा किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग दिल्ली बाजार पोर्टल बना रहे हैं। मैंने पिछले साल इसका ऐलान किया था। जिसमें दिल्ली की सारी दुकानें और मार्केट एक पोर्टल पर लाए जाएंगे। इस तरह दिल्ली के अंदर छोटी या बड़ी दुकान पर कुछ भी माल बिकता है, तो वो आपके पड़ोस या कालोनी में रहने वाला आदमी भी खरीद सकता है और 24 घंटे खरीद सकता है।

 ऐसा नहीं है कि सूरज छिपने के बाद दुकान बंद हो जाएगी। वह कभी भी खरीद सकता है। साथ ही, अमेरिका में रहने वाला आदमी भी खरीद सकता है। लंदन में रहने वाला आदमी भी आपके स्थानीय मार्केट जैसे, खान मार्केट, चांदनी चौक या लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से कोई भी माल खरीद सकता है।

 इससे हमें उम्मीद है कि दिल्ली की अर्थ व्यवस्था को एक बड़ा उछाल मिलेगा और दिल्ली के माल पूरी दुनिया में बिकने चालू हो जाएंगे। गांधी नगर को ग्रैंड गारमेंट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। गांधी नगर का कपड़े का व्यापार बहुत बड़ा है और इसको हम अच्छे तरीके से सिस्टमैटिक तरीके से पूरे मार्केट को विकसित किया जाए, तो इसमें बहुत बढ़िया संभावनाएं हैं। ?

No comments:

Post a Comment