Mumbai India to Host IOC Session 2023: भारतीय ओलंपिक फेडरेशन (IOA) ने 2023 में मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अगले सत्र की मेजबानी के लिए बोली जीती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2023 के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के लिए भारत को मेजबान के रूप में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया- "यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को वर्ष 2023 के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है। मुझे विश्वास है कि आईओसी का यह सत्र यादगार होगा और विश्व के खेल जगत के लिए सकारात्मक परिणाम देगा."
- उल्लेखनीय है कि लगभग 40 साल बाद देश को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के मेजबानी का मौका मिलेगा. 75 सदस्यों ने मुंबई के पक्ष में मतदान किया, जबकि एक ने इसके खिलाफ मतदान किया
- भारत ने पिछली बार 1983 में नई दिल्ली में IOC सेशन की मेजबानी की थी।
- भारत ने बीजिंग में इस साल के IOC सेशन में 139वें संस्करण में मेजबानी के अधिकार के लिए भारत का प्रस्ताव पेश किया था।
- बीजिंग वर्तमान में 2022 विंटर ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है।
- IOC सेशन 2023 का आयोजन मई या जून में मुंबई के अत्याधुनिक जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment