India vs Sri Lanka 2022: तीन टी20 और दो टेस्ट मैच, सीरीज का आगाज कल से- Facts in Brief

India vs Sri Lanka 2022 Facts in Brief
India vs Sri Lanka 2022 : एक बार फिर से भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें आमने सामने होंगी. India Srilanka Series 2022 के अंतर्गत दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे।
 कल अर्थात 24 फरवरी 2022 को लखनऊ में भारत बनाम श्रीलंका श्रृंखला का पहले T20  के साथ शुरू होगी। तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान के रूप में नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा पहली बार रेड बॉल क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करेंगे।

दुसरा और तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज मोहाली (4-8 मार्च) और बेंगलुरु (12-16 मार्च) में खेली जाएगी।

आइये एक नजर डालते हैं भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के पूर्व की रिकॉर्ड तथा दोनों देशों के टीमों की स्थिति पर. 

जहाँ तक बात भारत की है, हाल में वेस्टइंडीज को घर में हराने के बाद  भारत तालिका में शीर्ष पर है. अगर बात श्री लंका की की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से हार के बाद वैन अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गया है।

T20 में दोनों देशों का प्रदर्शन  

भारत और श्रीलंका की टी20 के दौरान प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी दीखता है. दोनों टीमों ने अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले हैं जिसमें भारत ने 14 और श्रीलंका ने सात मैच जीते हैं। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था. 

कुल मैच  - 22

भारत - 14

श्रीलंका - 7

कोई परिणाम नहीं - 1


No comments:

Post a Comment