सरदार भगवंत मान होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा

Bhagwant mann CM Candidates of AAP in Punjab
पंजाब चुनाव में CM पर से रहस्य को हटाते हुए आख़िरकार आम आदमी पार्टी ने सरदार भगवंत मान को बतौर पंजाब में ‘आप’ का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया। ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पूरा पंजाब आम आदमी पार्टी को एक उम्मीद के तौर पर देख रहा है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि भगवंत मान हर पंजाबी के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने इसके लिए  पूरे पंजाब से लोगों के एसएमएस, वाट्सएप और कॉल के जरिए उनकी राय मांगी गई थी. 

अगर मैं खुद भगवंत मान को पार्टी का सीएम चेहरा बना देता, तो लोग यही कहते कि दूसरी पार्टियों की तरह केजरीवाल ने भी भाई-भतीजावाद किया है। इसलिए हमने एक फोन नंबर जारी कर पंजाब के तीन करोड़ लोगों से पूछा कि आप बताओ कि पंजाब का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए? 

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान मेरे छोटे भाई हैं। मैं अगर खुद भगवंत मान का नाम घोषित कर देता, तो लोग यही कहते कि अरविंद केजरीवाल ने अपने भाई को सीएम चेहरा बना दिया। केजरीवाल ने भाई-भतीजावाद किया है, जैसे दूसरी पार्टियां करती हैं। हमने कहा कि हम ऐसा नहीं करेंगे। हम पंजाब के तीन करोड़ लोगों से पूछेंगे कि आप बताओ कि पंजाब का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए? 

 पूरे पंजाब से लोगों के एसएमएस, वाट्सएप और कॉल के जरिए 21 लाख 59 हजार 437 रिस्पॉस आए, जिसमें से 93.3 फीसद लोगों ने ‘आप’ के सीएम चेहरा के तौर पर भगवंत मान का नाम लिया। 

वही, सीएम चेहरा घोषित होने के बाद भगवंत मान ने कहा कि पार्टी ने और पंजाब के लाखों लोगों ने मुझ पर विश्वास जता कर मुझे डबल जिम्मेदारी दे दी है। अब मैं डबल हौसले से काम करूंगा। 

No comments:

Post a Comment