उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने इसके लिए पूरे पंजाब से लोगों के एसएमएस, वाट्सएप और कॉल के जरिए उनकी राय मांगी गई थी.
अगर मैं खुद भगवंत मान को पार्टी का सीएम चेहरा बना देता, तो लोग यही कहते कि दूसरी पार्टियों की तरह केजरीवाल ने भी भाई-भतीजावाद किया है। इसलिए हमने एक फोन नंबर जारी कर पंजाब के तीन करोड़ लोगों से पूछा कि आप बताओ कि पंजाब का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए?
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान मेरे छोटे भाई हैं। मैं अगर खुद भगवंत मान का नाम घोषित कर देता, तो लोग यही कहते कि अरविंद केजरीवाल ने अपने भाई को सीएम चेहरा बना दिया। केजरीवाल ने भाई-भतीजावाद किया है, जैसे दूसरी पार्टियां करती हैं। हमने कहा कि हम ऐसा नहीं करेंगे। हम पंजाब के तीन करोड़ लोगों से पूछेंगे कि आप बताओ कि पंजाब का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए?
पूरे पंजाब से लोगों के एसएमएस, वाट्सएप और कॉल के जरिए 21 लाख 59 हजार 437 रिस्पॉस आए, जिसमें से 93.3 फीसद लोगों ने ‘आप’ के सीएम चेहरा के तौर पर भगवंत मान का नाम लिया।
वही, सीएम चेहरा घोषित होने के बाद भगवंत मान ने कहा कि पार्टी ने और पंजाब के लाखों लोगों ने मुझ पर विश्वास जता कर मुझे डबल जिम्मेदारी दे दी है। अब मैं डबल हौसले से काम करूंगा।
No comments:
Post a Comment