Chhath Puja 2021: जाने कैसे और किस दिन को मनाई जाएगी छठ, नहाये खाय, खरना-Facts in Brief

 Chhath Puja 2021: आस्था का महा पर्व छठ 2021(Chhath P uja 2021) का आरम्भ 8 नवंबर 2021 से शुरू हो रहा है.  वैसे तो छठ पूजा खास तौर पैर  उत्तर भारत और खासतौर से बिहार,यूपी,झारखंड में व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है, लेकिन अब यह महज इन इलाके तक ही सीमित नहीं रहा गया है. चार चरणों में मनाया जाने वाले छठ पूजा का शुरुआत नहाय-खाय से शुरू होता है जो पारण अर्थात  भोर के अर्ध्य के साथ समापन होता है. आइये जानते हैं कि आस्था का महापर्व छठ कैसे और  किन तिथियों को इस साल मनाया जा रहा है. 

Chhath Puja Kharna Nahaaye Khaaye and other all Details

जैसा कि  आप जानते हैं कि  छठ पूजा का त्योहार नहाय-खाय से शुरू होता है. इस दिन व्रती नहाय खाय के साथ व्रत का आरंभ करती हैऔर खुद को  तथा व्रत को करने के लिए पूजा करने वाले कमरे को शुद्ध किया जाता है. 

 इसके साथ ही छठ पूजा कर आरम्भ जो जाता है जो अगले दिन यानि अगले चरण खरना में प्रवेश करता है. इस साल खरना 9 नवंबर 2021, मंगलवार को मनाई जाएगी. 

नहाय खाय- छठ पूजा की शुरुआत  नहाय खाय से होती है जो इस साल 8 नवंबर 2021, को मनाई जाएगी.  इस दिन व्रती नहाय खाय के साथ व्रत का आरंभ करती है

खरना- खरना छठ पूजा का दूसरा चरण होता है जो नहाये खाय के बाद और संध्या अर्ध्य के ठीक पहले किया जाता है. इस साल खरना 9 नवंबर 2021, मंगलवार  को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार खरना कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है. 

डूबते सूर्य को अर्घ्य- इस दिन ही छठ पूजा होती है जो इस साल 10 नवंबर 2021, बुधवार को मनाई जाएगी. संध्या अर्ध्य के लिए व्रती किसी पोखर, तालाब, नदी के किनारे घाट का निर्माण करते हैं और वही पर जाकर अपने पुरे परिवार के साथ शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 

उगते सूर्य को अर्घ्य- छठ पूजा का अंतिम चरण भोर का अर्ध्य होता है जो 11 नवंबर 2021, गुरुवार  इस साल मनाई जा रही है.  इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाता है जइसे पारण भी कहा जाता है जिसके साथ ही छठ  व्रत को पूरा हो  जाता है. 

No comments:

Post a Comment