लेह में फहराया गया दुनिया का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज: Facts in Brief

PM lauds KVIC's world’s largest Khadi National Flag
महात्मा गांधी के सम्मान में लद्दाख के लेह, में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया गया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के सम्मान में लद्दाख के लेह, में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज (225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा) के अनावरण के खादी ग्रामोद्योग आयोग के प्रयासों की सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया :

“यह आदरणीय बापू के लिए एक विशेष श्रद्धांजलि है, जिनकी खादी में गहरी रुचि को व्यापक रूप से जाना जाता है।

इस त्योहारी सीजन में खादी और हथकरघा उत्पादों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने पर विचार करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प को मजबूती दें।”

Facts in Brief: 

  1. यह झंडा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है।
  2. इसका वजन 1000 किलोग्राम (KG) है। 
  3. महात्मा गांधी के सम्मान में लद्दाख के लेह, में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया गया है।

No comments:

Post a Comment