डॉ.कुसुम लुनिया ( मन्त्री-अणुव्रत समिति दिल्ली ) को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ऑल मिडिया कांउसिल द्वारा यहाँ नवाजा गया।डॉ.लुनिया को शॉल उढाया सांसद गीता जी ने तथा प्रतीक चिन्ह भेट किया माननीय स्पीकर श्री रामनिवास जी गोयल ने। डॉ.धनपत लुनिया के साथ इस सम्मान को स्वीकारते हुए उन्होने इस हेतु ऑल मिडिया कांउसिल का आभार ज्ञापित किया तथा इस सम्मान को कोरोना वारियरस् को समर्पित किया।
मिडिया, पत्रकारिता, समाजसेवा, रंगमंच व चिकित्सा क्षेत्र के अनेक विशिष्ट व्यक्तित्वों को भी यहाँ सम्मानित किया गया। डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. अजित जैन, डॉ. विकास डोगरा को चिकित्सा क्षेत्र में, शेर सिंह राणा, महेंद्र विश्वकर्मा, असरार अहमद खान, प्रदीप मकड़ को सामाजिक क्षेत्र में, अम्ब्रीश रंजन, राजेश शर्मा, शिव कुमार सिंह, पूनम सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा को पत्रकारिता में सम्मानित किया गया। माननीय रामनिवास जी ने इस वैश्विक महामारी में इस तरह के उत्साहवर्धक आयोजन हेतु कांउसिल को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment