साजन फिल्म के 29 साल: माधुरी दीक्षित नेने ने सोशल साइट पर किया सेलेब्रेट

29 Years of Saajan: Madhuri Dixit Nene

माधुरी दीक्षित नेने ने  29 साल पहले बहुचर्चित फिल्म साजन के रिलीज को दर्शकों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. माधुरी ने कहाः है कि  फिल्म का स्किप्ट पढ़ते हीं  उन्होंने इसके लिए हाँ कर दिया था. 

उल्लेखनीय है कि  साल 1991 में  रिलीज बहुचर्चित फिल्म साजन रिलीज हुई थी. इस मूवी में माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त और सलमान खान ने भूमिका निभाई थी. 

विख्यात डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने फिल्म को डायरेक्ट किया था जबकि सुधाकर बोकडे फिल्म के प्रोडूसर थे. 


No comments:

Post a Comment